कोविड -19,लोक डॉउन -घर में रहने का संकल्प- मेरा अनुभव
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhQYIensDpdaquLOYv-qvwiu7ekUtl7VUaMK5hAVAHG-EjQwAQxmbdKpuh0ybNtYpfc8HhqfF7C65W7w-vUsDWnCXmvHQW0eLm6u07Kyrz9DiJI434pqaw6lyEamjWTBJWpucyVZl9GWCw/s1600/1587555114976887-0.png)
कोविड -19 लोक डॉउन -घर में रहने का संकल्प- मेरा अनुभव " इस संकट व आपदा की घड़ी को सकारात्मक नजरिये से देखे तो हमे, जो खुशियाँ चाहते हुए भी हम न ले सके ,वो खुशियाँ इस लॉक डाउन के मौके पर सरप्राइज गिफ्ट के रूप में हमें प्राप्त हुई है " कोरोना वॉयरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा हे। हर व्यक्ति इस महामारी से भयभीत है , डरा हुआ है, सहमा हुआ है। हर देश अपने पूर्ण शक्ति व साधनो के साथ इस वैश्विक महामारी को हराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा हे और इस जंग को जितने का अपना अपना प्रयास पूर्ण रूप से निरन्तर जारी रखा हुआ है। दुनिया के सारे वैज्ञानिक,रिसर्चकर्ता सारी टेक्नोलॉजी, प्रयोगशालाए व सभी संसाधनों के साथ इसका उपचार ढूंढने में जी जान से लगे हुए हे। देश की सरकारे गंभीरता के साथ सभी को बचाने पर लगी हुई है।देश की सरकारी मशीनरी देश की सेवा के लिए स शर्त लगी हुई हे। "जान हे तो जहान है" यह कोई साधारण वाक्य नहीं है इस महत्वपूर्ण वाक्य को सार्थक बनाने हेतु हमारे लोकप्रिय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी...