दिल से कहो और हौसले की उड़ान भरो।
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjo7RXTwMnePlK96i0Z1iLTnPFuZh5an76BaN9JSviKyTq_Y0hhfVgv7wclk7kK29DCvykB0ewou06YmTHEB7X5lAYnFG8L4h_qODjiIqV6lKgvTklUAZeEu8WUdWKcz5EOqZj2Hp5wSQ0/s1600/1596040067824042-0.png)
आर सी मेहता, दोस्तो, मैने अभी तक जो सपने देखे है वो हमेशा सच हुए है,आपको बताना चाहता हूँ कि सपने देखते है तो हकीकत में बदलते है एवं दिल से कही हुई बात भी उसी तरह हकीकत में बदलती है ।कभी भी दिल से कही हुई बात असत्य नही हो सकती । वो सपनो से कई गुना लक्ष्य को हासिल करती है । हाँ, वो दिल से कही हुई बात आज की मजाक जरूर बन सकती है, उनके लिए जिनके पास न तो दिल है एवं न ही सपने। मैं सोचता हूँ कि वो कही हुई दिल की बात हो सकती है आपकी कल की उपलब्धि। यह सत्य घटना है वर्ष 2008 के पहले की ।मेरे एक क्लाइंट उदयपुर कॉटन मिल में ऑफीसर के पद पर कार्यरत थे तथा वो उनकी पत्नी के नाम से यहां पर व्यवसाय कर रहे थे । मैने ही उन्हें सेल्स टैक्स का रजिस्ट्रेशन दिलाया था तथा वो उसमे धागे की बोबीम की ट्रेडिंग का कार्य कर रहै थे।पत्नी का आयकर का रिटर्न् भी मै ही तैयार करता था। कुछ दिनों में उनका ट्रांसफर देहली हो गया एवं परिवार सहित उन्हें वहां पर शिफ्ट हो गए क्योकि वो गाजियाबाद के निवासी थे। वो बहुत ही हंसमुखी स्वभाव...