Posts

Showing posts from December, 2024
आर.सी.मेहता विवाह विच्छेद एवं पारिवारिक झगड़ों के मामलों के निपटान हेतु आवयश्क कानून बनाने या काननू में संशोधन करने हेतु ज्ञापन  उदयपुर। राज्य सरकार द्वारा बजट पूर्व मांगे गये सुझावों के तहत जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल के पूर्व उपाध्यक्ष आर.सी.मेहता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजे गये ज्ञापन में कहा कि आज सभ्य एवं प्रबुद्ध समाज का यह ज्वलंत विषय है कि पारिवारिक,पति पत्नी के बीच के झगड़ो को लेकर विवाह विच्छेद के मामलों की संख्या दिन प्रति-दिन बढ़ती जा रही हैं जो एक गंभीर चिंतन का विषय है। समाज में टूट रहे रिश्तों को बचाये रखनें एवं उन मामलों को थानों एवं अदालतों में दर्ज होने से पूर्व पंजीकृत संस्थाओं या सामाजिक मंच को उन रिश्तों को सुधारनें हेतु अधिकार दिये जानें चाहिये और उन रिश्तों को बचायें रखने हेतु कानून में संशोधन करने या उसके लिये आवश्यक कानून बनाया जाना चाहिये। मेहता ने कहा कि हर छोटी छोटी बातो को लेकर आपसी रिश्ते टूट रहे,परिवारों का बिखराव हो रहा हैं, विवाह विच्छेद ,वृद्ध माता पिता एवं बच्चे असुरक्षित एवम उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं, माता पिता का बुढ़ापा तकली...