Posts

Showing posts from May, 2020

"बंधुत्व से व्यापार" JSG परिवार के साथ......

Image
आर सी मेहता, JSGIF मेवाड़ रीजन !! बंधुत्व  से व्यापार!! साथिओ,जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशन फेडरेशन के आदर्श वाक्य Walk together ,Talk togeather ,Act with one mind के साथ Grow more to serve more के उद्देश्य एवम बंधुत्व से प्रेम ,बंधुत्व के साथ, सेवा की भावना  से मेवाड़ रीजन के सभी ग्रुप्स एक मंच पर एक विचार धारा के साथ खूब सूरत अंदाज़ में फ़ेलोशिप के साथ सेवा कार्य कर रहे हे । फेडरेशन ने दूरगामी सोच रखते हुए एक स्लोगन पूर्व में और ऐड किया हे कि बंधुत्व से प्रेम ,बंधुत्व से  सेवा के साथ एवं अब बंधुत्व से व्यापार को भी जोड़ा है ताकि इन सेवा कार्यो तक ही सीमित नहीं रखते हुए कहा हे कि बंधुत्व के साथ business भी किया जा सके एवं हमारे सदस्यों को उसका फायदा मिल सके। बंधुओ ,मेरा मानना हे कि बंधुत्व से व्यापार हम दो तरह से कर सकते हे। पहला हे ग्रुप के द्वारा एवं दूसरा हे ग्रुप सदस्यों  द्वारा किये जा रहे कारोबार के साथ जुड़ कर।  अगर हम व्यापार ग्रुप द्वारा करना  चाहेंगे तो बहुत बड़ा बिज़नेस करने के बारे में सोच सकते हे।  आज सिर्फ हम मेवाड़ रीजन के ग्रुप्स परिवार क...

रिश्ता बनाने से पूर्व की आवश्यक महत्वपूर्ण बाते

Image
आर सी मेहता, वैवाहिक रिश्ता बनाने से पूर्व की महत्वपूर्ण बातें  ✅व्यावहारिक जीवन में पद प्रतिष्ठा,धन संपत्ति एवम बल देख कर कभी भी रिश्ता नहीं बनाना चाहिए एवं न ही भावुकता में आकर रिश्ता बनाना चाहिए। रिश्ता बनाने से पहले एक दूसरे के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल करना अति आवश्यक है और उससे भी ज्यादा आवश्यक है कि दोनों ही पक्ष एक दूसरे के बारे में दस्तावेज मांगे और पूर्ण छानबीन के बाद ही रिश्ता बनाए। निम्न दस्तावेजों की पूर्ण जांच किए बिना  कभी भी संतुष्ट न हो एवम रिश्ता नहीं बनाए। क्योंकि भाग्य तो नहीं बदला जा सकता है लेकिन अच्छे भाग्य के लिए प्रयास तो किया जा सकता है। शादी मुहरत राशि या जन्म कुंडली देखकर नहीं,बल्कि सच्चाई देख कर होनी चाहिए वरना रिश्ते टूटने में कोई समय नहीं लगेगा ।अतः निम्न दस्तावेज अवश्य मांगे और उनकी पूरी जांच पड़ताल अवश्य करे: 1.दोनों वयस्क है या नहीं इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र की प्रति यानी लड़के की उम्र 21वर्ष एवं लडक़ी कि 18वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। 1 मेडिकल रिपोर्ट एवं ब्लड ग्रुप मैच करे न की जन्म कुंडली। 2 शिक्षा के मूल दस्तावेज की जांच पड़ताल कर...

मै पुछता हुं किसके लिए?

Image
दोस्तो, 💯आज आपसे एक महत्वपूर्ण बात कहना चाहता हूं कि आपने बहुत मेहनत व ईमानदारी से एक- एक रुपया जोड़कर  पैसा इकट्ठा कियाऔर वो ही सारा पैसा आपने किसी जरूरत मन्द को उधार दिया या बैंक अथवा सोसायटी में जमा करवाया हो या फिक्स्ड डिपोजिट करवाई हो और यह सोच के कि यह पैसा मेरे बुढ़ापे का सहारा बनेगा । लेकिन दिया  हुआ पैसा किसी भी कारण से वो डूब जाए या बैंक अथवा संस्था फेल हो जाए और आप उसकी वजह से आप जीरो हो जाए तो आप अपना गुस्सा सारा ईश्वर पर ही निकालते हो, और आप ईश्वर को  केसे कोसते हो जैसे सारा काम आपने ईश्वर के कहने पर किया हो:-  ✅हे "भगवान" ये क्या हो गया ? ✅मैंने कितनी मेहनत से ये पैसा कमाया था। ✅ ना दिन नही देखा और ना रात देखी मैने तो मेहनत के साथ पैसा कमाया था। ✅माँ बाप की सेवा नही की और पैसा कमाया, ✅बच्चों की परवरीश नही की और पैसा कमाया! ✅पत्नी की सेहत की ओर ध्यान नही दिया!उसके साथ समय नहीं गुजारा और पैसा कमाया! ✅रिश्तेदार,भाईबन्द, बाल बच्चे,परिवार और यार- दोस्तों से भी किसी तरह की हमदर्दी न रखते हुए और पैसा कमाया ! ✅जीवन भर हाय पैसा हाय पैसा किया! ना चैन...