"बंधुत्व से व्यापार" JSG परिवार के साथ......
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhAAMfO9rte7ZewwIeOWCfgbEC9jcCno4wQZCoAJ_Y8_zYdT-SwXZjZjF5zJPunsGEP_TGqamMds14iKyUJ02R2cEd53QZGH0LXKp34Nq-Rl69W0BRxiL9KHuT1fwKggvEuKzqHE0v6VF0/s1600/1590939237121290-1.png)
आर सी मेहता, JSGIF मेवाड़ रीजन !! बंधुत्व से व्यापार!! साथिओ,जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशन फेडरेशन के आदर्श वाक्य Walk together ,Talk togeather ,Act with one mind के साथ Grow more to serve more के उद्देश्य एवम बंधुत्व से प्रेम ,बंधुत्व के साथ, सेवा की भावना से मेवाड़ रीजन के सभी ग्रुप्स एक मंच पर एक विचार धारा के साथ खूब सूरत अंदाज़ में फ़ेलोशिप के साथ सेवा कार्य कर रहे हे । फेडरेशन ने दूरगामी सोच रखते हुए एक स्लोगन पूर्व में और ऐड किया हे कि बंधुत्व से प्रेम ,बंधुत्व से सेवा के साथ एवं अब बंधुत्व से व्यापार को भी जोड़ा है ताकि इन सेवा कार्यो तक ही सीमित नहीं रखते हुए कहा हे कि बंधुत्व के साथ business भी किया जा सके एवं हमारे सदस्यों को उसका फायदा मिल सके। बंधुओ ,मेरा मानना हे कि बंधुत्व से व्यापार हम दो तरह से कर सकते हे। पहला हे ग्रुप के द्वारा एवं दूसरा हे ग्रुप सदस्यों द्वारा किये जा रहे कारोबार के साथ जुड़ कर। अगर हम व्यापार ग्रुप द्वारा करना चाहेंगे तो बहुत बड़ा बिज़नेस करने के बारे में सोच सकते हे। आज सिर्फ हम मेवाड़ रीजन के ग्रुप्स परिवार क...