"बंधुत्व से व्यापार" JSG परिवार के साथ......

आर सी मेहता,

JSGIF मेवाड़ रीजन

!! बंधुत्व  से व्यापार!!

साथिओ,जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशन फेडरेशन के आदर्श वाक्य Walk together ,Talk togeather ,Act with one mind के साथ Grow more to serve more के उद्देश्य एवम बंधुत्व से प्रेम ,बंधुत्व के साथ, सेवा की भावना  से मेवाड़ रीजन के सभी ग्रुप्स एक मंच पर एक विचार धारा के साथ खूब सूरत अंदाज़ में फ़ेलोशिप के साथ सेवा कार्य कर रहे हे । फेडरेशन ने दूरगामी सोच रखते हुए एक स्लोगन पूर्व में और ऐड किया हे कि बंधुत्व से प्रेम ,बंधुत्व से  सेवा के साथ एवं अब बंधुत्व से व्यापार को भी जोड़ा है ताकि इन सेवा कार्यो तक ही सीमित नहीं रखते हुए कहा हे कि बंधुत्व के साथ business भी किया जा सके एवं हमारे सदस्यों को उसका फायदा मिल सके।

बंधुओ ,मेरा मानना हे कि बंधुत्व से व्यापार हम दो तरह से कर सकते हे। पहला हे ग्रुप के द्वारा एवं दूसरा हे ग्रुप सदस्यों  द्वारा किये जा रहे कारोबार के साथ जुड़ कर। 

अगर हम व्यापार ग्रुप द्वारा करना  चाहेंगे तो बहुत बड़ा बिज़नेस करने के बारे में सोच सकते हे। 

आज सिर्फ हम मेवाड़ रीजन के ग्रुप्स परिवार की ही बात करते हे ,एवं सभी सदस्यों की  संख्या देखते हे तो यह संख्या करीब 8000 से अधिक होती हे। हमारे सदस्य सभी क्षेत्रों में कार्य कर रहे हे वो हर कार्य में निपूर्ण एवं दक्ष है उनकी कार्य करने की पूर्ण क्षमता हे उनके पास योग्यता एवं अनुभव हे  । आज हमें उन सभी के साथ मिल कर उनके स्रोत व अनुभवों का उपयोग लेते हुए एक बड़ा प्रोजेक्ट हाथ में लेना होगा। प्रोजेक्ट किसी भी क्षेत्र में हो। अगर हम विचार करते है तो कार्य करना बहुत आसान हो सकता हे सिर्फ किसी भी क्षेत्र के प्रोजेक्ट को लेकर पहल के साथ  शुरुआत करनी होगी। प्रोजेक्ट ज़रुरी नहीं हे कि प्रॉफिटेबल हो बल्कि उसमे सेवा के साथ परोपकार भी शामिल हो।जैसे हम  

शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज व हॉस्टल इत्यादि खोल कर बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर सकते हे। चाहे चिकित्सा के क्षेत्र में इलाज हेतु मल्टी स्पेस्लिटी का हॉस्पिटल बनाये या सभी तरह की बिमारिओ की जांचो के लिए  लेबोरेटरीज खोली जा सकती हे। हम वित्तीय क्षेत्र में कार्य कर सकते हे चाहे बैंक व फाइनेंस कम्पनी बनाई जा सकती हे। रियल स्टेट के क्षेत्र में भी जैन कॉलोनी बसाई जा सकती हे।हम सदस्यों के लिए घरेलू उत्पाद अथवा दैनिक उपयोगी वस्तुओं की पूर्ति के बारे में सोच सकते है।

साथिओ,इसी तरह  सभी ग्रूपो में सदस्य अलग अलग तरह का कारोबार करते हे अथवा सेवाएं देते हेअभी तक सभी सदस्यों को यह जानकारी नहीं हे की उनका क्या बिज़नेस हे और कहा पर हे। जानकारी के अभाव में उन  तक नहीं पहुंच पाते हे। उनके व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु भी उनके साथ बंधुत्व के साथ व्यापार किया जा सकता हे। उन तक पहुंचने के लिए हमें ग्रुप स्तर पर एक डाइरेक्ट्री B 2B बनानी होगी तथा उसको  विस्तृत जानकारी के साथ एवं पूर्ण विवरण के साथ प्रकाशित करना होगा ताकि सदस्य उनसे सीधा सम्पर्क कर अपना प्रोडक्ट रियायती दर पर प्राप्त कर सके अथवा उनकी सेवाएं ले सके । डायरेक्टरी बनने से बंधुत्व से व्यापार को बढ़ावा मिल सकेगा ।इसी तरह सोश्यल मीडिया से जुड़ कर भी  सदस्यों के साथ व्यवसाय/आपूर्ति कर सकते है।व्हाट्स ऐप ग्रुप से भी अपने व्यवसाय का प्रमोशन कर सदस्यों को लाभान्वित कर सकते है इसके अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों में बंधुत्व के साथ व्यापार किया जा सकता हे।

साथिओ ,अपने सदस्यों के साथ किया हुआ व्यापार सुरक्षित एवं  नुकसान रहित होगा। अपना पैसा अपनों के पास ही होगा। कण कण से मण बनाया जा सकता है। अपने सदस्यों के कारोबार को आगे बढ़ाया जा सकता हे। मार्केटिंग करना आसान हो सकता हे अंत में यही कहूंगा कि बंधुत्व के साथ व्यापार करने से कई फायदे हमें हो सकते हे। 

इस विषय पर रीजन स्तर पर वेबसाइट का निर्माण व वॉट्सएप ग्रुप के द्वारा सभी सदस्यों को जोड़ने का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

जय महावीर। 

आर सी मेहता

चेयरमेन,

JSGIF,मेवाड़ रीजन

Comments

Popular posts from this blog

कोविड -19,लोक डॉउन -घर में रहने का संकल्प- मेरा अनुभव

रिश्ता बनाने से पूर्व की आवश्यक महत्वपूर्ण बाते

मेहनत से अर्जित धन शुकुन देता है …..