रिश्ता बनाने से पूर्व की आवश्यक महत्वपूर्ण बाते
वैवाहिक रिश्ता बनाने से पूर्व की महत्वपूर्ण बातें
✅व्यावहारिक जीवन में पद प्रतिष्ठा,धन संपत्ति एवम बल देख कर कभी भी रिश्ता नहीं बनाना चाहिए एवं न ही भावुकता में आकर रिश्ता बनाना चाहिए। रिश्ता बनाने से पहले एक दूसरे के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल करना अति आवश्यक है और उससे भी ज्यादा आवश्यक है कि दोनों ही पक्ष एक दूसरे के बारे में दस्तावेज मांगे और पूर्ण छानबीन के बाद ही रिश्ता बनाए।
निम्न दस्तावेजों की पूर्ण जांच किए बिना कभी भी संतुष्ट न हो एवम रिश्ता नहीं बनाए। क्योंकि भाग्य तो नहीं बदला जा सकता है लेकिन अच्छे भाग्य के लिए प्रयास तो किया जा सकता है।
शादी मुहरत राशि या जन्म कुंडली देखकर नहीं,बल्कि सच्चाई देख कर होनी चाहिए वरना रिश्ते टूटने में कोई समय नहीं लगेगा ।अतः निम्न दस्तावेज अवश्य मांगे और उनकी पूरी जांच पड़ताल अवश्य करे:
1.दोनों वयस्क है या नहीं इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र की प्रति यानी लड़के की उम्र 21वर्ष एवं लडक़ी कि 18वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
1 मेडिकल रिपोर्ट एवं ब्लड ग्रुप मैच करे न की जन्म कुंडली।
2 शिक्षा के मूल दस्तावेज की जांच पड़ताल करें।
3 व्यवसाय या सर्विस के दस्तावेज की पूर्ण जांच पड़ताल करे।
4 आय के प्रूफ से सम्बन्धित दस्तावेज प्राप्त करे।
5 जमीन जायदाद व वाहन के दस्तावेज
6 बहुत जरूरी है कि एक दूसरे की आदतें व खानपान मैच करता है या नहीं।
7 बताई गई हवाई बाते जिनमें कितनी सच्चाई है।
8 दोनों के बीच जो शर्ते आपसी तय होती है उसका रजिस्टर्ड एग्रीमैंट।
9 दोनों का चरित्र का प्रमाण पत्र पुलिस विभाग से।
10 अगर आप सभी बातो से संतुष्ट है तो रिश्ता बनाए।
अगर संभव हो तो रजिस्टर्ड मैरिज कराए।
यह मेर व्यक्तिगत व स्वतंत्र विचार है
🙏
आर सी मेहता
Dt.04.05.2020
✅💯♣️♥️♦️♠️
Comments
Post a Comment