चलती का नाम गाड़ी
आर. सी.मेहता
✨चलती का नाम गाड़ी✨
जिंदगी के रास्ते में बहुत उतार -चढ़ाव , मोड़, गड्डे इत्यादि देखने को मिलते है।
फ़िर भी हम रुकते नहीं चलते रहते है।आगे बढ़ते रहते है।गिरने के समय संभलने की पूर्ण कोशिश करते है। कभी भूखे सोते नहीं है फिर भी आगे बढ़ते रहते है ।
इसीलिए तो जिंदगी को "चलती का नाम गाड़ी " कहते है।उस गाड़ी के हर मोड़ पर बहुत सारे "लाईफ के टर्निग प्वाइंट" हमे हर क्षण मिलते हे लेकिन वो चांस हम लेते नहीं है और छोड़ते हुए आगे बढ़ जाते है।विचार कीजिए ?
अगर हम वो जिंदगी के बदलाव के सकारात्मक चांस जो हमे जिंदगी में हर क्षण मिल रहे है उनको लेकर आगे बढ़े तो जिंदगी जीने के लिए कितनी आसान व सरल बन सकती है क्योंकि हम जिंदगी के कठिन रास्तों को तो पार करने में तो सक्षम है।
✅ 💯बात सरल हे लेकिन गंभीर और विचारणीय है।
🙏
आर सी मेहता
♣️♥️♠️♦️
Superb. Great thoughts
ReplyDelete